Tuesday, May 30, 2023

Khutaghat dam ratanpur bilaspur Chhattisgarh / खुटाघाट जलाशय/बांध रतनपुर बिलासपुर छ्तीसगढ़

खुटाघाट जलाशय/बांध रतनपुर बिलासपुर छ्तीसगढ़ 

यह छत्तीस़़गढ राज्य के बिलासपुर जिले में है ।
जो बिलासपुर से 33 कि मी और धार्मिक नगरी रतनपुर से 12 कि मी की दूरी पर स्थित हैं । इसे संजय गांधी जलाशय/बांध के नाम से भी जाना जाता हैं । बिलासपुर- अम्बिकापुर हाईवे से लगा हुआ है। खारांग नदी पर बनाया गया है ।पानी की कमी की वजह से  अंग्रेजो ने 1930 में बनाया था ।

प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।  जल, जंगल, हरियाली से घिरा हुआ है ।
ठंडी-ठंडी हवा रोमांस पैदा करता है, सूर्योदय के समय बहुत ही खूबसूरत दृश्य देखने को मिलता है।


जलाशय के नीचे छोटा सा सुन्दर उद्यान और ऊपर पहाड़ के चोटी पर रेस्ट हाऊस बनाया गया है। बांध के मध्य में एक मंदिर है जो करीब  छ माह तक डूबा ही रहता हैं। कोशिश करें कि सुबह पहुंचे ताकि सुबह की सूर्योदय के खूबसरत नजारा को देख सके। बारिश के मौसम में बांध से पानी लबालाब पानी  छलकता रहता है।  पिकनिक स्पॉट के लिए बहुत अच्छा जगह है ।आप अपने फैमिली, फ्रेंड के साथ पहुंच सकते हैं ।


             

यहां पहुंचने के लिए बिलासपुर शहर से खुटाघाट तक सिटी बस की सुविधा उपलब्ध हैं।


हमारे यूट्यूब वीडियो लिंक पर क्लिक करे ।

धन्यवाद